1. एक वर्ष में केवल एक ही बार ग्रीष्मकाल में घर जाने की अनुमति मिलेगी या आपत्ति काल में जाने की अनुमति आचार्य द्वारा प्रदान की जा सकती है।2. गुरुकुल में प्रवेश के लिए छात्रों की आयु सीमा पंद्रह वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए एवं पाँचवीं से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र ही प्रवेश पा सकते हैं।3. छात्रों को किसी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक सामान/ मोबाईल/ रेडियो/ कैमरा/ लेजर लाईट इत्यादि रखना निषेध होगा।4. गुरुकुल में किसी प्रकार के कदाचार में पकड़े जाने पर गुरुकुल से आप निष्कासित हो सकते हैं।5. छात्रों को गुरुकुल के सभी प्रकल्पों में भाग लेना अनिवार्य होगा।6. बिना अनुमति के गुरुकुल परिसर से बाहर नहीं जाना होगा।
More Details & Registration