विहंगम योग बाल संदेश
  • अत्यंत प्रसन्नता के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 14 नवम्बर 2021 को  सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन कर कमलों द्वारा विहंगम योग बाल संदेश पत्रिका का दिव्य विमोचन विहंगम योग इंटरनेशनल साधना केंद्र ऋषिकेष आश्रम के उद्घाटन अवसर पर किया गया। यह त्रैमासिक पत्रिका बच्चों के ज्ञान वर्धन तथा उनको सुसंस्कारित करने के उद्देश्य से अक्षर फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रकाशित की गई है । यह पत्रिका पूर्णतः निशुल्क है। आप सभी इसको पीडीएफ रूप में अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। यह पत्रिका प्रत्येक बालक- बालिकाओं तक पहुँचे यह हम सभी का सद्प्रयास  होना चाहिए।